असम के काजीरंगा टाइगर रिजर्व जाएंगे PM मोदी, रात वहीं बिताएंगे, नेशनल पार्क में जीप सफारी भी करेंगे

Meghraj
Published on:

देश में इस साल लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैलियों और जनसभा की संख्याओं को बढ़ा दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है कि पीएम मोदी 8 और 9 मार्च को असम का दौरा करेंगे। वे असम में काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे।

‘पीएम मोदी 8 मार्च की शाम को पहुंचेंगे’

इसके साथ ही यह खबर आई है कि पीएम मोदी असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में 8 मार्च की शाम को पहुंचेंगे और रात वहीं बिताएंगे। इस दौरान पीएम मोदी काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में जीप सफारी और हाथी की सवारी भी करेंगे।

‘इस दौरान आम लोगों के लिए बंद रहेगा’

इस यात्रा को लेकर डिवीजनल फॉरेस्ट अफसर अरुण विग्नेश ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 7 से 9 मार्च तक काजीरंगा नेशनल पार्क आम लोगों के लिए बंद रहेगा। बता दें कि काजीरंगा को नेशनल पार्क का दर्जा 1974 में मिला था और साल 2024 में काजीरंगा अपनी गोल्डन जुबली मना रहा है।

‘पीएम का अगले 10 दिनों में 12 राज्यों का दौरा’

पीएम मोदी अगले 10 दिनों में 12 राज्यों का दौरा करेंगे। जिस तरह लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, केंद्र की बड़ी पार्टियों में हलचल भी शुरू हो गई है। एक तरफ पीएम मोदी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर कई योजनाओं का लोकार्पण कर रहें। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मदद से जनता को अपनी तरफ लाना चाहते है।