सिंधिया परिवार को पीएम का तोहफ़ा, राजमाता के नाम पर 100 रु का सिक्का जारी करेगी सरकार

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जयंती के मौके पर भारत सरकार सिंधिया परिवार को एक बड़ा तोहफ़ा देने जा रही है. पीएम मोदी 12 अक्टूबर को राजमाता विजयाराजे की 100वीं जयंती के उपलक्ष में वर्चुअल रूप में उनके नाम पर 100 रु के सिक्के का विमोचन करने जा रहे हैं और इससे राजमाता की छोटी बेटी एवं मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बेहद ख़ुश है और उन्होंने अपनी ख़ुशी ट्विटर के माध्यम से बयां की है. साथ ही इस कार्य के लिए उन्होंने पीएम मोदी का भी आभार प्रकट किया है.

यशोधरा राजे ने 100 रु सिक्के के साथ अपनी माँ की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट में लिखा कि, “उदार है आपका हृदय, ऐतिहासिक परख से भरी है आपकी दृष्टि!”-कोलकाता टकसाल में, मेरी मां श्रीमन्त #RajmataScindia की स्मृति में 100 रुपये के सिक्के के अनावरण की बात सुनकर अभिभूत हूँ, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आपने जन और जनसंघ दोनों की भावनाओं का सम्मान किया। हार्दिक आभार!

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को दिल्ली में 100 रु के सिक्के का वरचुअल अनावरण करने वाले हैं. वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी इस दिन एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हिस्सा लेंगे.