भारत सरकार एक बार फिर रेल यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रही हैं। भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा पर लगातार कार्य किया जा रहा है। देश के तमाम शहरों को जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे ट्रैन शुरू कर रही है। इसी के चलते 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक पहली ‘अमृत भारत ट्रेन’ को अयोध्या और दरभंगा के बीच शुरू किया जाएगा। दरभंगा से खुलने के बाद यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, पनियहवा, वाल्मीकिनगर के रास्ते होते हुए अयोध्या जाएगी और फिर अयोध्या से दिल्ली पहुंचेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ दो नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं। माना जा रहा है कि दूसरी अमृत भारत ट्रेन दक्षिण भारत में चलाई जाएगी।
अमृत भारत ट्रैन को नारंगी और ग्रे कलर में होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे की होगी। इसके अलावा इस ट्रेन के नॉन एसी होने की उम्मीद है और इसमें 22 कोच होंगे। इनमें से 12 सेकेंड क्लॉस, 3 स्लीपर कोच, 8 जनरल कोच और दो गार्ड के डिब्बे होंगे। एक गार्ड का कोच महिलाओं के लिए और दूसरा दिव्यांग यात्रियों के लिए होगा। सीट के साथ मोबाइल चार्जर और फोल्डेबल बॉटल होल्डर भी होगा। अमृत भारत एक्सप्रेस को मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।