विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी इंदौर के सिरपुर और यशवंत सागर तालाब का करेंगे वर्चुअल निरीक्षण

Share on:

इंदौर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार, 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर के सिरपुर तथा यशवंत सागर तालाब को वर्चुअली देखेंगे। सांसद शंकर लालवानी ने सिरपुर तालाब पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की विभिन्न अमृत धरोहर साइट को वर्चुअली देखेंगे। इसी के अंतर्गत इंदौर के सिरपुर तथा यशवंत सागर तालाब भी इस सूची में सम्मिलित है। यह दोनों ही रामसर साइट्स में शामिल है।

सांसद शंकर लालवानी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर की यशवंत सागर तथा सिरपुर तालाब से प्रधानमंत्री वर्चुअली जुडेंगे। यह इंदौर के लिए गौरव की बात है। हमने इंदौर में बेहतर व्यवस्थाएं बना कर रखी हैं और पानी के स्त्रोतों को सहेजने में भी हम आगे हैं।