राज्य में बढ़ते कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे पीएम मोदी

Share on:

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना अपना केहर बरसने लग गया है, कई राज्यों में अचानक से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफ़ा हुआ है और आये दिन इसकी संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे सभी राज्य सरकार काफी चिंतित नजर आ रही है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को लेकर और वैक्सीन के संबंध में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विर्चुअलि बैठक करेंगे।

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को मद्दे नजर रखते हुए साथ ही देश में चल रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 17 मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।

देश के पांच मुख्य राज्य है जहा कोरोना की रफ़्तार काफी तेज़ हो गई है जिसमे महाराष्ट्र दिल्ली जैसे बड़े राज्यों के शामिल होने से यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक के जरिये राज्यों के CM से पीएम मोदी वैक्सीन के टीकाकरण की प्रगति को लेकर भी समीक्षा करेंगे।

आपको याद दिला दे कि देश में वैक्सीन के आने से कोरोना का खतरा काम ही हुआ है आज भी भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई है, जोकि काफी चौका देने वाले आकड़े है।