PM मोदी 24 अप्रैल को आएंगे MP के रीवा, पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल, देंगे करोड़ों की सौगात

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है और भारतीय जनता पार्टी ने अभी से इसकी उठा-पटक शुरू कर दी ही। चुनावी साल में सभी बड़े राजनेताओं का लगातार मध्यप्रदेश में आना लगा हुआ है, अभी कुछ दिनों पहले ही PM मोदी भोपाल आये थे, अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। पीएम मोदी रीवा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा राजनीतिक लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही जल जीवन मिशन के 7 हजार 573 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन होगा। प्रधानमंत्री की सभा एसएएफ मैदान में होगी। मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है।

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। पंचायती राज दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों की बैठक और पेयजल आदि की संवेदनशीलता के साथ व्यवस्था की जायगी। PM मोदी 7573 करोड़ की लागत के जल जीवन मिशन के चार समूह का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा निर्माण कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण भी करेंगे।

Also Read – भारत में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री ने बढ़ाई टेंशन, पहली बार सामने आया ये खतरनाक लक्षण

कार्यक्रम स्थल में मंच व्यवस्था, हैलीपैड, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पहले पंचायती राज सम्मेलन का कार्यक्रम भोपाल में आयोजित होने वाला था, लेकिन अब यह कार्यक्रम रीवा में आयोजित किया जाएगा।