आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM Modi, पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी

Ayushi
Published on:

पीएम मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं। इसकी जानकारी हाल ही में पीएमओ ने ट्वीट कर के दी है। बताय अजा रहा है कि पीएमओ के अकाउंट से ट्वीट किया गया कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 7 जून को शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम देश में कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर एक खाका खींच सकते हैं। साथ ही वह टीकाकरण के संबंध में भी देश का आह्वान कर सकते हैं। दरअसल, पीएम का संबोधन ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे गति पकड़ रही है। ऐसे में पीएम लोगों को दवाई और कड़ाई का संदेश एक बार फिर दे सकते हैं।