नई दिल्ली : भारत में हर दिन कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. अब आलम यह है कि हर दिन करीब एक लाख के आस-पास कोरोना के केस देखने को मिल रहे हैं. कोरोना महामारी के प्रकोप को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मोर्चा संभालने वाले हैं. पीएम मोदी कोरोना के हालातों का जायजा लेने के लिए 23 सितंबर को 7 राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी के साथ त्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र समेत 7 राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. इस बैठक का हिस्सा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी कोविड-19 को लेकर कई अहम बैठकें कर चुके हैं.
पीएम ने इससे पूर्व 16 और 17 जून को मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी. पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघायल, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव और सिक्किम एवं लक्षद्वीप के मुख्यमंत्रियों से पीएम ने 16 जून जबकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा के सीएम के साथ 17 जून को बैठक ली थी.