दो दिन के विदेश दौरे पर बांग्लादेश जाएंगे PM मोदी, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Share on:

आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दो दिन के दौरे पर ढाका जा रहे हैं. कोरोना वायरस की महामारी के चलते पीएम मोदी करीब 497 दिनों बाद विदेश दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले वह साल 2019 के नवंबर ब्राज़ील के दौरे पर गए थे.

वहीं बांग्लादेश ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली और ढाका के बीच कम से कम पांच सहमति पत्रों (AMU) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी बांग्लादेश स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह और इसके संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से वार्ता भी करेंगे। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए के अब्दुल मोमेन ने कहा कि एमओयू की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन कम से कम पांच एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.

एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद किसी ऐसे पड़ोसी मित्र देश की यह मेरी पहली विदेश यात्रा है, जिसके साथ भारत के सांस्कृतिक, भाषायी और दोनों देशों के लोगों के बीच आपस में गहरे संबंध हैं.’