नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी के अवसर पर उनके नाम पर 100 रु का स्मारक सिक्का जारी किया है. इस सिक्के में राजमाता की तस्वीर देखी जा सकती है. पीएम मोदी ने इस तरह से देश के सिंधिया परिवार को बड़ा तोहफा प्रदान किया है.
इस ख़ास मौके पर पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि, पिछली शताब्दी में भारत को दिशा देने वाले कुछ एक व्यक्तित्वों में राजमाता विजयाराजे सिंधिया का नाम भी शामिल था. पीएम ने कहा कि, राजमाता का नरेंद्र आज प्रधानसेवक बनकर आपके सामने है.
पीएम मोदी ने राजमाता को याद करते हुए आगे कहा कि, जब एकता यात्रा का समय था तो उस समय राजमाता ने मुझे गुजरात के युवा नेता नरेंद्र मोदी के रूप में सभी से परिचित कराया था. राजमाता विजया राजे की स्मृतियों को सहेजते हुए पीएम ने कहा कि, उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीब लोगों के लिए समर्पित कर दिया था. जन सेवा उनके लिए पहले थी न कि राजसत्ता.
आपको बता दें कि इससे पहले राजमाता विजय राजे की छोटी बेटी और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पीएम मोदी का आभार प्रकट किया था. शनिवार को यशोधरा ने ट्वीट के माध्यम से सिक्के का अनावरण करने के संबंध में पीएम का आभार जताते हुए इसे सरकार का ऐतिहासिक निर्णय करार दिया था.