MP News: PM मोदी 12 अगस्त को आएंगे सागर, संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमि पूजन

bhawna_ghamasan
Published on:

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को जिले के बड़तुमा में बन रहे संत रविदास मंदिर के निर्माण स्थान का अवलोकन करने के बाद ढाणा में आगामी 12 अगस्त को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी का निरीक्षण किया। पीएम मोदी 12 अगस्त को फिर प्रदेश के दौरे पर आएंगे।

संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे पीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि अभी पूरे प्रदेश में संत रविदास जी समरसता यात्राएं चल रही है। आपको बता दें, संत रविदास जी की जयंती पर सागर में हुए कार्यक्रम में यह घोषणा की थी कि सागर के वर्तमान में 100 करोड रुपए की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर विशाल स्मारक बनाया जाएगा। इसलिए पीएम मोदी 12 अगस्त को सागर में संत रविदास समरसता यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे और मंदिर का भूमि पूजन भी करेंगे।

  • जानें कैसा होगा संत रविदास का मंदिर

 

  • मुख्यमंत्री ने बताया कि संत रविदास मंदिर नागर शैली में 10 हजार वर्ग फीट में बनेगा।

 

  • लाइब्रेरी, संगीत हॉल, जलकुंड, भक्त निवास भी बनेगा जो आध्यात्मिक सुविधाओं से युक्त होगा। भक्त निवास में देश-विदेश से संत रविदास की अनुयायी और अध्यक्षता आएंगे जिन्हें संत जी के जीवन से प्रेरणा मिलेगी।

 

  • व्यक्तिगत को प्रदर्शित करने वाले संग्रहालय चार गैलरी बनेगी, जिनमे भक्ति मार्ग, निर्गुण पंथ में योगदान, संत जी का दर्शन और उनके साहित्य, समरसता का विवरण भी रहेगा।