पीएम मोदी 16 जनवरी को लॉन्च करेंगे टीकाकरण अभियान, CO-WIN ऐप की भी होगी शुरुआत

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। देश में अब कोरोना महामारी से लड़ने के अब अभियान शुरू होने जा रहा है। बता दे कि, आगामी 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीनेशन के महाभियान की शुरुआत करने वाले हैं। महाभियान के साथ ही पीएम को-विन ऐप को भी लॉन्च करेंगे। सूत्रों की मानें, तो पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। देश के अलग-अलग राज्यों में इस दौरान एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत की जानी है।

वकहि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात की जाये तो लोकनारायण जय प्रकाश अस्पताल में वैक्सीनेशन के अभियान की शुरुआत होगी। साथ ही इस कार्यक्रम ने पीएम मोदी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भी अभियान शुरू किया जाएगा, जहां पर कोरोना वैक्सीन को स्टोर किया गया है। उल्लेखनीय है कि, देश में दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है, कोविशील्ड और कोवैक्सीन। जिसकी सप्लाई बीते दिनों शुरू की गई है और अब देश के हर राज्य में वैक्सीन को पहुंचाया जा रहा है।
पहले चरण में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स, 50 साल से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी वाले लोगों को डोज दी जाएगी।