कोरोना के खिलाफ आज देशभर में ‘जन आंदोलन’ शुरू करेंगे PM मोदी

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : पूरे देश में फैल रही कोरोना महामारी ने इन दिनों हाहाकार मचा रखी है। हर कोई इस महामारी के बारे में सुनकर यह हैरान है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी त्योहारों, मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और कोरोना के खिलाफ बचाव के सारे उपायों का पालन करते हुए देश को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस बारे में आज से एक ‘जन आंदोलन’ की शुरुआत करेंगे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की आरे से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी एक ट्वीट के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीँ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कोरोना काल में डरने की नहीं, सावधानी की आवश्यकता है। यह संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए जनचेतना की मुहिम चलाई जाएगी। दवा और वैक्सीन के बिना मास्क, दो गज की सुरक्षित दूरी, हाथ धोना ही सुरक्षा कवच हैं।’ उन्होंने कहा कि जनचेतना की मुहिम के लिए लोगों के संपर्क के सभी ठिकानों पर बैनर पोस्टर लगेंगे।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बुधवार को 72,049 नये मामलों के साथ 67.57 लाख हो गई जबकि अभी तक 57 लाख 44 हजार 693 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।