अयोध्या के रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख आई सामने, समारोह में शामिल होंगे PM मोदी

bhawna_ghamasan
Published on:

अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख का ऐलान हो चुका है। अगले साल साल 2024 में 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल रहेंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश-विदेश के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहेंगे।

पीएम मोदी ने आज यानी 25 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कहा, “जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है।”पीएम मोदी ने आगे कहा, कि “अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मिलने मेरे निवास स्थान आए थे। जहां उन्होंने मुझे श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने कहा, कि “मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवन काल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।”

 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी के अवसर पर मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को कहा था कि भगवान श्री राम बस आने ही वाले हैं। आज हमें सौभाग्य मिला है कि हम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनता हुआ देख पा रहे हैं। अयोध्या की अगली रामनवमी पर रामलला के मंदिर में गूंजा स्वर पूरे विश्व को हर्षित करने वाला होगा।