बंगाल में कोरोना के चलते PM मोदी एक साथ 4 वर्चुअल रैलियों को करेंगे संबोधित

Akanksha
Published on:

कोरोना वायरस के कारण बंगाल में PM मोदी को अपनी रैलियों में बड़ा वदलाव करना पडा है और ये बदलाव अब वर्चुआल रैलियों के तौर पर किया जा रहा है. बिहार की तर्ज पर पीएम मोदी 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे.

PM नरेंद्र मोदी की बंगाल में 23 अप्रैल को मालदा, मुर्शिदाबाद, सिवली और दक्षिण कोलकाता में 4 रैलियां होना है. अब रैली में पूरे जिले के लोगों को एक जगह आने की जरूरत नहीं होगी.

हर विधान सभा में प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी. इसके बाद रैली स्थल पर कम से कम लोग पहुंचेंगे, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.