पीएम मोदी ने कहा अगले कुछ हफ्तों के अंदर आजाएगी कोरोना वैक्सीन, कीमत को लेकर हुई बड़ी घोषणा

Shivani Rathore
Published on:

देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर आज पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में देश में बन रहे कोरोना वैक्सीन से लेकर वैक्सीन बांटने, और वैक्सीन की कीमत तय करने तक के अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी ने कहा कि एक्सपर्ट्स का यह मान कर चल रहे है कि अब देश को कोरोना वैक्सीन के लिए ज्यादा इंतेज़ार नहीं करना होगा।

8 वैक्सीन के ट्रायल जारी है
पीएम मोदी ने कहा कि बताया कि वैक्सीन के ट्रायल के बारे में सभी राज्यों मुख्यमंत्रियों से बात हुई है. वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर देश की तैयारी कैसी है, उसका मैंने जायजा लिया है। 8 संभावित वैक्सीन ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं।

वैक्सीन की कीमत
देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कीमत का फैसला जनता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। भारत ने कोरोना की लड़ाई दूसरे देशों की तुलना में अच्छे से लड़ा है। जब वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं, वही जन भागीदारी बहुत जरुरी है जो हमने पहले दिखाए हैं। ऐसे समय में अफवाहें फैलाई जाती है जो देश विरोधी होते हैं। सियासी दल लोगों को अफवाहों से बचाएं।