देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को बिहार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रविवार शाम को बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया और उसके पश्चात् राजभवन में रात्रि विश्राम किया। अगले दिन यानी आज सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरूद्वारा पहुंचे। यह पहला मौका था जब कोई देश का प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचा हो।
पीएम मोदी ने गुरुद्वारे पहुंचकर सेवा की
आपको बता दे कि इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने पटना साहिब के आगे मत्था टेका बल्कि वहां चल रहे लंगर में भी अपनी सेवाएं दी। पीएम ने वहां बनाएं जा रहे लंगर में अपना सहयोग दिया और खुद रोटियां बेली और बड़े से देग में बड़ी करछुल चलाते भी नजर आए। इसके साथ ही लंगर का प्रसाद ग्रहण कर रहे भक्तों को अपने हाथो से भोजन भी परोसा।
सिख पगड़ी में छाए पीएम मोदी
जब पीएम मोदी ने सिख पगड़ी पहनी तो उनका ये लुक सोशल मीडिया पर छा गया। साथ ही सेवा करते हुए कई फोटोज भी उनके वायरल हुए जो खूब सुर्खियां बटोर रहे है। पीएम के इस लुक ने देशवासियों का दिल जीत लिया, जिसे देखो वह उनकी तारीफ़ करते हुए नजर आ रहा है।
गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी लगभग 20 मिनट तक वहां रुके और अपनी सेवाएं देते रहे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल हुए। गुरूद्वारे पहुंचे पीएम के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गए थे. ताकि किसी तरह की कोई घटना ना हो।