मेरठ में पीएम मोदी बोले- ‘2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, यह…’ NDA अलायन्स के नेता रहे मौजूद

Meghraj
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनावी रैली कर रहे है। इस दौरान उत्तरप्रदेश के सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री को राम मंदिर का मॉडल भेंट किया। पीएम की यह लोकसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद पहली रैली है।

इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, RLD प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद भी शामिल है। मंच से पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ क्रांतिकारियों की धरती है।

‘मेरठ से मेरा एक अलग रिश्ता’

उन्होंने कहा,’इस धरती पर बाबा औघड़ धाम का आशीर्वाद है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे सपूत दिये हैं। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का अवसर मिला है। मैं उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरठ से मेरा एक अलग रिश्ता है। आपको याद होगा कि 2014 और 2019 में मैंने अपना चुनाव अभियान मेरठ से शुरू किया था।’

‘2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब 2024 चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है। 2024 का ये चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं है। 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है। 2024 का जनादेश भारत को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा। मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि जब भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था में था तो चारों ओर गरीबी थी, जब भारत 5वें नंबर पर पहुंचा तो 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए। जब भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच जायेगा तो गरीबी दूर हो जायेगी और देश मजबूत हो जायेगा।