‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, कोरोना हमारी धैर्य की परीक्षा ले रहा है

Share on:

आज यानी रविवार को कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उससे कहीं ज्‍यादा लोग रिकवर भी हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कोरोना हमारी धैर्य की परीक्षा ले रहा है. हमें इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, इससे सतर्क रहने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने कहा इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए एक्‍सपर्ट और वैज्ञानिक सलाह कोप्राथमिकता देनी है. राज्‍य सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति के साथ जुटी है. राज्‍य सरकारें भी अपना दायित्‍व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आपको अगर कोई जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो तेा सही सोर्स से ही जानकारी लें. आपके जो फैमली डॉक्‍टर हों, आसपास के जो डॉक्‍टर्स हों तो उनसे फोन से संपर्क करके सलाह लीजिए.