जमुई में PM मोदी बोले- आज का भारत घर में घुसकर मारता है, CM नितीश ने कहा- वे लोग झूठी बातें करते हैं, अब हम…

Meghraj
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को बिहार के जमुई के दौरे पर है। यहां उन्होंने जानसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने करीब 28 मिनट तक जनता को संबोधित किया। इस भाषण में उन्होंने कांग्रेस, लालू के जंगलराज, भ्रष्टाचार और इंडी अलायंस पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले आतंकवादी हम पर हमला करके चले जाते थे। कांग्रेस दूसरे देशों में शिकायत लेकर जाती थी। हमने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा। आज का भारत घर में घुसकर मारता है।

‘पीएम ने चिराग पासवान की तारीफ़ की’

पीएम ने चिराग पासवान की तारीफ़ करते हुए कहा कि मुझे संतोष है कि मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता के साथ राम विलास जी के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है। लेकिन दुर्भाग्य से बिहार के सामर्थ्य के साथ आज़ादी के बाद 5-6 पीढ़ियों के साथ यहां न्याय नहीं हो पाया।

‘नितीश ने कहा- अब हम साथ हैं’

पीएम ने आगे कहा कि यह चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है। एक तरफ कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के दौरान पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया, दूसरी तरफ बीजेपी और एनडीए है जिसका एकमात्र लक्ष्य विकसित भारत है। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे लोग झूठी बातें करते हैं। हम लोगों के काम को अपना बताते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इसीलिए उन्हें छोड़ा। अब हम साथ हैं। फिर कभी यहाँ नहीं आऊँगा।