देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में जनसभा को सम्बोधित कर रहे है। इस समारोह में पीएम मोदी 32 हजार करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। आज पीएम मोदी जम्मू में जम्मू हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन और ‘कॉमन यूजर फैसिलिटी’ पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला रखी। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में कई महत्वपूर्ण सड़क और रेल कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास भी किया।
परिवारवाद पर कसा तंज:
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में ये पहली बार हुआ है की कोई सरकार उनके दरवाजे पर आई है, सरकार के योजनाओं के लाभ से कोई भी छूटेगा नहीं, यही तो मोदी गारंटी है। पीएम ने परिवारवाद पर सवाल उठाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने आपके हितों की चिंता नहीं की है। परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है तो हमारे युवा उठाते हैं।
प्रदेश में शिक्षा हुई बेहतर:
उन्होने कहा कि कुछ समय पहले तक यहां उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था। आज जम्मू-कश्मीर शिक्षा और कौशल विकास का बहुत बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। बीते 10 वर्षों में शिक्षा को आधुनिक बनाने का जो मिशन हमारी सरकार ने चलाया है, उसका यहां और विस्तार हो रहा है। 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी निर्माण हुआ है। जम्मू-कश्मीर में ही करीब 50 नए डिग्री कॉलेज बनाए जा चुके हैं।
जम्मू में AIIMS:
पीएम मोदी आज जम्मू में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया। यह जम्मू के विजयपुर (सांबा) में 227 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में बना है। इस अस्पताल में करीब 720 बिस्तर, 125 मेडिकल सीट कॉलेज, 60 सीटों वाले नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक मौजूद है।
बता दें कि इसमें फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए रेसिडेंशियल, UG और PG हॉस्टल, नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी कई शानदार सुविधाएं भी हैं। इसके साथ ही अस्पताल में कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी जैसी 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी सर्विस के माध्यम से मरीजों को सेवाएं दी जाएगी।