आजमगढ़ में पीएम मोदी बोले- अभी तक पूर्वांचल ने जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति देखी, मगर अब विकास की राजनीति देख रहा

Meghraj
Published on:

देश के प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जनसभा को सम्भोधित भी किया। पीएम ने इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि सिर्फ आजमगढ़ को पीएम किसान सम्मान निधि का 2 लाख करोड़ रुपया मिला है। भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी सरकारों में इतने बड़े हिस्से पर विकास संभव नहीं था।

‘युवाओं के सम्मान के लिए बीजेपी काम कर रही’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में पूर्वांचल और आजमगढ़ की छवि खराब की गई। जिन सरकारों ने आतंक, बाहुबल को संरक्षण दिया, इस परिस्थिति को बदलने के लिए, यहां के युवाओं को सम्मान के लिए बीजेपी काम कर रही है। बीजेपी ने महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी का शुभारंभ किया गया। अब तक पूर्वांचल ने जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति देखी है। मगर, पिछले 10 साल में ये क्षेत्र विकास की राजनीति देख रहा है। आजमगढ़ के लोगों ने माफियाराज और कट्‌टरपंथ के भी खतरों को देखा है। अब यहां की जनता कानून का राज देख रही है।

‘देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार’

पीएम मोदी ने कहा,’पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने यह दिखा दिया कि जिसे लोग अपना गढ़ समझते थे, उसे दिनेश जैसे युवा नेता ने ढहा दिया। इसीलिए परिवार वाले लोग मोदी को गाली दे रहे हैं। मोदी का अपना परिवार भले नहीं है। लेकिन देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है। आज देश के हर हिस्से से आवाज आ रही है, मैं हूं मोदी का परिवार।