असम में PM मोदी बोले- विरासत भी और विकास भी, हमारी डबल इंजन सरकार का मंत्र

Share on:

आज पीएम मोदी असम और अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। आज सुबह पीएम मोदी असम के काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे थे, वहां उन्होंने हाथी अपर बैठकर जंगल सफारी भी की थी। उसके बाद पीएम मोदी अरुणाचल के लिए रवाना हुए थे। वहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहां उन्होंने जनसभा को सम्भोधित भी किया।

‘लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का किया इनॉगरेशन’

पीएम मोदी अब अरुणाचल प्रदेश के दौरे के बाद एक बार फिर असम पहुंच चुके है। पीएम मोदी असम के जोरहाट पहुंचे है। यहां उन्होंने 17 हजार करोड़ से अधिक के कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश के वीर योद्धा लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का भी इनॉगरेशन किया।

‘अब घर की मालकिन मेरी माताएं-बहनें’

पीएम ने आगे कहा कि आज असम के मेरे साढ़े 5 लाख परिवारों का अपनें पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। आप सोचिए, एक राज्य में साढ़े 5 लाख अपनी पसंद के, अपनी मालिकी के पक्के घर में जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि पीएम आवास योजना के तहत दिए गए ज्यादातर घर महिलाओं के नाम रजिस्टर्ड किए गए हैं। अब घर की मालकिन मेरी माताएं-बहनें बनी हैं।