नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को अपनी अमेरिका की यात्रा खत्म होने के बाद वापस भारत लौट आए हैं. बता दें कि वह शनिवार को भारत से अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. उनका विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में कलाकारों की ओर से पीएम मोदी का स्वागत किया गया.
पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए महाराष्ट्र से लेकर पंजाब तक के कलाकार पालम एयरपोर्ट के बाहर उपस्थित हैं. एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी नेताओं ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे को लेकर विश्वास जताया है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे.
बता दें कि तीन दिनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 76वें सत्र को संबोधित किया और उससे पहले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ ही अपने आस्ट्रेलियाई व जापानी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.