नई दिल्ली : एक ओर जहां पंजाब और हरियाणा के हजारों-लाखों किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का बीते करीब 29 दिनों से विरोध कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले कल को मोदी सरकार देश के 9 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफ़ा देने जा रही है. गुरुवार को इस संबंध में कृषि मंत्री ने जानकारी दी थी. जबकि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम ने सोशल मीडिया पर कहा है कि, कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है.
पीएम मोदी का ट्वीट…
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है. दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा #PMKisan.’
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कल मोदी सरकार द्वारा देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रु की राशि स्थानांतरित की जाएगी. पीएमओ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 6 राज्यों के किसानों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी ने भी अपने ट्वीट में बताया है कि, वे कई राज्यों के किसानों से चर्चा करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का यह बड़ा कदम विपक्षी दलों को नागवार गुजर सकता है.
कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा। #PMKisan https://t.co/MFVWDc63Xa
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2020