PM मोदी को मिला फिजी का सबसे बड़ा सम्मान, देश के प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। भारत एक ऐसा नाम है जो दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूं तो दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर देखा जाता है। लेकिन एक बार फिर भारत के लिए एक बड़े ही हर्ष की खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज तक गिने-चुने गैर-फिजी लोगों को ही यह सम्मान मिला है। यह सम्मान फिजी के पीएम सितिवेनी राबुका की ओर से वैश्विक नेतृत्व को देखते हुए पीएम मोदी को सम्मानित किया गया है। रिपब्लिक ऑफ पलाऊ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारापे को हरंसभव सहायता देने का भरोसा भी दिया।

प्रशांत के द्वीप देश रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. व्हिप्स जूनियर ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड से सम्मानित किया। पीएम मोदी को ये दोनों अवॉर्ड पापुआ न्यू गिनी में ही दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “फिजी के पीएम @slrabuka से मिलकर खुशी हुई। हमने विभिन्न विषयों पर शानदार बातचीत की।

Also Read –

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंचे थे. यहां उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी। जानकारी के लिए आपको बता दें की अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी के सम्मान में पापुआ न्यू गिनी ने अपनी परंपरा को बदलते हुए सूर्यास्त के बाद औपचारिक स्वागत किया।