पीएम मोदी पहुंचे पश्चिम बंगाल, 4,500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन, 9 दिनों के अंदर यह तीसरा दौरा

Meghraj
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार यानी 9 मार्च को तीन राज्यों का दौरा कर चुके है। इनमे असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है। पीएम मोदी अब असम और अरुणाचल के बाद पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां 4,500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन प्रोजेक्ट्स में कई रोड और रेल से जुडी योजना भी है। बता दें कि यह पीएम मोदी का पिछले 9 दिनों में तीसरी बार पश्चिम बंगाल का दौरा है।

‘नॉर्थ बंगाल का विकास सरकार की प्राथमिकता’

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी पहुंचकर PM मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि लंबे समय तक पूर्वी भारत के हित नजरअंदाज किए गए। उत्तर बंगाल का एक क्षेत्र हमारे उत्तरी पूर्वी राज्यों का द्वार है और यहां से पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के रास्ते भी जाते हैं। इसलिए इन 10 वर्षो में बंगाल और विशेषकर नॉर्थ बंगाल का विकास भी हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

‘अमृत भारत स्टेशन योजना का किया ज़िक्र’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन 500 से ज्यादा स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है, उनमें सिलीगुड़ी भी शामिल है। इन 10 सालों में हम बंगाल और पूर्वोत्तर के रेल विकास को पैसेंजर्स से एक्सप्रेस स्पीड तक ले आए हैं। हमारे तीसरे कार्यकाल में ये सुपरफास्ट स्पीड से आगे बढ़ेगा।