Indore Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी की कार्यो की प्रशंसा की, बायो-सीएनजी प्लांट के लोकार्पण में पीएम का संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की तारीफ करते हुए ‘वेस्ट टू वेल्थ’ की कल्पना साकार करने वाला शहर बताया।
प्रधानमंत्री ने साथ ही, ताई सुमित्रा महाजन के योगदान के लिए धन्यवाद दिया और शंकर लालवानी को संबोधित करतर हुए कहा कि ‘इंदौर के वर्तमान सांसद, मेरे साथी सांसद शंकर लालवानी इंदौर के इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।
Read More :PM मोदी ने एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का किया उद्घाटन
सांसद शंकर लालवानी ने इस आयोजन के लिए दो बार प्रधानमंत्री से मुलाकात कर विस्तार से जानकारी देकर ,न्योता दिया था। साथ ही, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी प्रधानमंत्री को आमंत्रण देने का अनुरोध किया था।