देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय UAE के दौरे पर है। पीएम मोदी आज दोपहर अबू धाबी पहुंच चुके है। आज (13 फरवर) प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के कार्यक्रम अहलान मोदी यानी ‘हैलो मोदी’ को संबोधित करेंगे। इसके बाद कल यानी 14 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE की राजधानी अबू धाबी में बने भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि यह मंदिर BAPS स्वामीनारायण संस्था के द्वारा बनाया गया है। जो दुबई का पहला हिन्दू मंदिर है। इस मंदिर के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को खुद BAPS स्वामीनारायण संस्था ने आमंत्रण भेजा था। जिसे पीएम मोदी ने स्वीकारा और वह दुबई पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘अगले दो दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और कतर का दौरा करूंगा, जिससे इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘पद संभालने के बाद से यूएई की मेरी सातवीं यात्रा होगी, जो यह दर्शाता है कि हम मजबूत भारत-यूएई मित्रता को कितनी प्राथमिकता देते हैं। मैं अपने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे संयुक्त अरब अमीरात में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने का सम्मान मिलेगा। मैं अबू धाबी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा। मैं वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में भी बोलूंगा और दुबई में राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलूंगा।’