देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को तेलंगाना के दौरे पर है। पीएम मोदी ने लंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज गांव हो या शहर, महिला, बुजुर्ग, युवा हर कोई कह रहा है- अबकी बार 400 पार।
आज प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के वासियों को कई सौगात देंगे। केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने बीतें कल कहा था कि प्रधानमंत्री आदिलाबाद दौरे के दौरान 6,000 करोड़ रुपए से बने 800 मेगावाट के NTPC थर्मल पावर प्लांट का इनॉगरेशन करेंगे। नए थर्मल पावर प्लांट के उद्घाटन के साथ थर्मल पावर प्लांट की कुल क्षमता 1,6000 मेगावाट हो जाएगी।
‘मेरा जीवन खुली किताब जैसा’
इस यात्रा में पीएम मोदी ने जनता को सम्भोधित के दौरान कहा कि इंडी गठबंधन के नेता बैखलाते जा रहे हैं। उन्होंने 2024 के चुनाव का असली घोषणा पत्र निकाला है। इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो ये बोलते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। कल ये कह देंगे कि तुझे कभी सजा नहीं हुई इसलिए कभी राजनीति में नहीं आ सके। तेलंगाना के भाइयों-बहनों मेरा जीवन खुली किताब जैसा है।
‘पीएम मोदी कल ओडिशा के जाजपुर जाएंगे’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 6,800 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे इसी दिन दोपहर बाद करीब 3:30 बजे ओडिशा के जाजपुर जाएंगे। यहां पीएम मोदी 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
‘पीएम का अगले 10 दिनों में 12 राज्यों का दौरा’
पीएम मोदी अगले 10 दिनों में 12 राज्यों का दौरा करेंगे। जिस तरह लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, केंद्र की बड़ी पार्टियों में हलचल भी शुरू हो गई है। एक तरफ पीएम मोदी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर कई योजनाओं का लोकार्पण कर रहें। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मदद से जनता को अपनी तरफ लाना चाहते है।