PM मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर, 17,300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का किया लोकार्पण, कहा- सत्य कड़वा होता है, लेकिन…

Meghraj
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर है। बीतें कल वे केरला के दौरे पर थे। कल का दिन भारत के स्पेस क्षेत्र के लिए बेहद अहम था। कल पीएम मोदी ने तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन गगनयान की भी समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने गगनयान मिशन पर भेजे जाने वाले सभी एस्ट्रोनॉट्स के नामों की घोषणा भी की थी।

‘17,300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का किया लोकार्पण’

पीएम मोदी आज यानी बुधवार के दिन तमिलनाडु के थूथुकुडी में चुनावी सभाएं कर रहे है। उन्होंने आज यहां 17,300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। इन प्रोजेक्ट्स में देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल भी शामिल है। इसके साथ देश के प्रधानमंत्री ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की भी नींव रखी।

‘रेल और सड़क परियोजनाओं की नींव रखी’

पीएम मोदी ने आज देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कई सौगात दी है। उन्होंने 75 लाइट हाउसेस, 4586 करोड़ की चार सड़क परियोजनाओं और 1477 करोड़ की लागत से तैयार रेल प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। यह रेल प्रोजेक्ट्स कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई तक के लिए तैयार किया गया है।

पीएम ने कहा,’देश की जनता को एक सत्य बताना जरूरी’

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि तमिलनाडु और देश की जनता को एक सत्य बताना जरूरी है। सत्य कड़वा होता है, लेकिन मैं सीधा आरोप UPA सरकार पर लगाना चाहता हूं। जो परियोजनाएं मैं आज यहां लेकर आया हूं वह दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो लोग यहां सत्ता में बैठे हैं वे तब दिल्ली में बैठे थे, सरकार और यह विभाग चलाते थे लेकिन उन्हें आपके विकास की फिक्र नहीं थी।

‘कल केरला के दौरे पर थे पीएम मोदी’

बीतें कल पीएम मोदी केरला के दौरे पर थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कल कहा था कि भाजपा ने कभी केरल या देश के किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा। जब भाजपा यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया। गल्फ के देशों में रहने वाले साथियों ने अभी हाल में अनुभव किया है कि पहले के भारत और आज के भारत में कितना फर्क है।