पीएम मोदी केरल दौरे पर, बोले- ‘केरल या देश के किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा’, विपक्ष पर किया जमकर हमला

Meghraj
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरला दौरे पर है। कल वे तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि आज का दिन भारत के स्पेस क्षेत्र के लिए बेहद अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचकर 1800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके वक़्त ISRO चीफ एस सोमनाथ भी मौजूद थे। इसके बाद मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

पीएम ने कहा,’विपक्ष ने अपनी हार स्वीकारी’

पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। विपक्ष के पास देश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है, इसलिए उन्होंने सिर्फ एक एजेंडा बना रखा है, मोदी को गाली देना। मैं जानता हूं केरल के लोग ऐसे नकारात्मक विचार रखने वाले लोगों का साथ नहीं देंगे। देश को समृद्ध बनाने के लिए केरल के लोग भाजपा और NDA को अपना आशीर्वाद देंगे।

‘किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने कभी केरल या देश के किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा। जब भाजपा यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया। गल्फ के देशों में रहने वाले साथियों ने अभी हाल में अनुभव किया है कि पहले के भारत और आज के भारत में कितना फर्क है।

पीएम ने विपक्ष पर किया हमला:

पीएम ने कहा,’भाजपा केरल में कभी सत्ता में नहीं आई, लेकिन मैंने आपके सामने अपना ट्रैक रिकॉर्ड रख दिया है। कांग्रेस और उसकी साथी कम्युनिस्ट पार्टियों की सिर्फ एक ही प्राथमिकता है- वे सिर्फ एक परिवार को ही देश पर शासन करने देना चाहते हैं। उनके लिए अपने परिवार का कल्याण करना भारत के नागरिकों के कल्याण से ज्यादा जरूरी है। केरल में वे एक-दूसरे के दुश्मन हैं, पर केरल के बाहर वे एक-दूसरे के करीबी दोस्त हैं।’

पीएम ने एस्ट्रोनॉट्स के नामों का किया ऐलान:

पीएम मोदी ने तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन गगनयान की भी समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने गगनयान मिशन पर भेजे जाने वाले सभी एस्ट्रोनॉट्स के नामों की घोषणा भी की है। ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला इन चारों को पीएम ने एस्ट्रोनॉट विंग्स दिए। बता दें कि सभी एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग रूस में हुई है।

‘ये सिर्फ 4 नाम या 4 इंसान नहीं, ये चार शक्तियां हैं’

इस दौरान देश के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कुछ देर पहले देश पहली बार 4 गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ। ये सिर्फ 4 नाम या 4 इंसान नहीं हैं, ये वो चार शक्तियां हैं जो 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को अंतरिक्ष तक ले जाने वाली हैं। 40 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा है, लेकिन इस बार वक्त भी हमारा है, काउंट-डाउन भी हमारा है और रॉकेट भी हमारा है।’