आज बिहार के दौरे पर PM मोदी, बोले- NDA को देखकर परिवारवादी डरे हुए, नितीश ने कहा- अब हम कहीं नहीं जाएंगे

Share on:

पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर है। बता दें कि करीब 18 महीने के बाद वह बिहार के दौरे पर गए है। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार बिहार के औरंगाबाद में 1.81 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने अपने स्पीच की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की थी।

पीएम मोदी ने आज बिहार के औरंगाबाद में अपनी चुनावी रैली की, इस जनसभा में उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने मोदी का माला से स्वागत किया। इस दौरान जनसभा में लाखों की संख्या में भाजपा और नितीश के वोटर्स मौजूद थे।

‘NDA को देखकर परिवारवादी डरे हुए’

जनसभा को सम्भोधित करने के दौरान पीएम ने कहा कि एनडीए की बढ़ती ताकत को देखकर परिवारवादी डरे हुए हैं। परिवारवाद से गद्दी तो मिल जाती है, लेकिन माता-पिता की सरकार के कार्यों को गिनाने की हिम्मत नहीं हो पाती है। उन्होंने यह निशाना तेजस्वी पर किया था। पीएम ने आगे कहा कि हम काम की शुरुआत भी करते हैं। काम पूरा भी करते हैं और जनता को समर्पित भी करते हैं। ये मोदी की गारंटी है।

‘अब हम कहीं नहीं जाएंगे’

इस दौरान सीएम नितीश कुमार ने पीएम मोदी की तरफ देखते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसमें आप 400 सीटें जीतेंगे, मुझे पूरा भरोसा है। आप अब बिहार आते रहिएगा। आप पहले भी आए थे, लेकिन हम चले गए थे। उन्होंने मंच से कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को आश्वस्त करता हूं कि अब हम कहीं नहीं जाएंगे।