आज PM नरेंद्र मोदी COP28 के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए दुबई पहुंचे है। PM मोदी ने यहां पर ग्लोबल लीडर्स के साथ क्लाइमेट पर आयोजित मीटिंग में शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक PM मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग से भी मुलाकात की। यहां पर PM मोदी ने टू-स्टेट फॉर्मूले को आगे बढ़ाने पर बात की है।
दरअसल, PM मोदी ने दुबई में कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज इसका मतलब COP28 के इतर इजराइल के राष्ट्रपति से मुलाकात की है। बता दें हमास के साथ युद्ध के बाद से ये पहली बार हुआ है कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग से मुलाकात की है। पीएम क्लाइमेट चेंज पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने दुबई पहुंचे थे। उन्होंने मुलाकात में टू-स्टेट फॉर्मूले पर काफी जोर दिया और उन्होंने इस युद्ध को विराम का जिक्र तो नहीं किया लेकिन गाजा को लगातार मानवीय मदद भेजने की अपील की है।
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान में बताया गया है कि PM मोदी ने इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात में 7 अक्टूबर के हमले के बाद हुई हताहतों पर दुख जताया है। इसके साथ ही हमास ने जो बंधक बनाए गए थे उन बंधकों की रिहाई जैसे कदम का स्वागत भी किया। हालांकि, बंधकों की रिहाई पर विराम लग गया है। इस युद्धविराम की समाप्ती के बाद से इजराइल फिर से गाजा पर बमबारी कर रहा है, जिसमें सैकड़ों मासूमों की जानें जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कुल 15000 से ज्यादा फिलिस्तीनी में इस युद्ध में मारे गए हैं, जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।