कन्याकुमारी में PM मोदी का ध्यान, तो उधर अमित शाह ने तिरुपति में किया दंडवत प्रणाम

Shivani Rathore
Published on:

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार-प्रसार खत्म होते ही मंत्रियों का ध्यान आध्यत्म की ओर बढ़ता हुआ जा रहा है। हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह के संग आंध्र प्रदेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान श्री वेंकटेश्वर के दर्शन कर दंडवत प्रणाम किया और उसके बाद पूजा-अर्चना की।

बताया जा रहा है कि अमित शाह आज सुबह करीब 8 बजे पत्नी सोनल के साथ वेंकटेश मंदिर पहुंचे और करीब आधे घंटे तक अनुष्ठान में अपना योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने पत्नी संग मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कन्याकुमारी पहुंचे है, जहां वे वहां स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम् में ध्यान साधना करने में लगे हुए है।

वहीं, पुजरियों ने आशीर्वाद स्वरुप अमित शाह और उनकी पत्नी को डायरी, आयुर्वेदिक उत्पाद, लड्डू और अन्य सामान भेंट किए। बता दे कि अमित शाह की तिरुमाला यात्रा कई मायनों में ख़ास मानी जा रही है, क्योंकि उनकी यह यात्रा चुनाव परिणाम घोषित होने से कुछ दिन पहले हो रही है।

4 जून को जारी होंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना बाकी है। उसके बाद सबकी नजरे 4 जून पर तिकी हुई नजर आएगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव की 543 में से 542 सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। जिसका हर किसी को बेसब्री से इन्तजार है।