पीएम मोदी को पसंद आई अनुपम खेर की किताब, चिठ्ठी में लिख कहीं ये बात

Rishabh
Published on:

फिल्म जगत के सबसे बेहतरीन अदाकारों में से एक है अनुपम खेर जिनके अदाकारी की जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है, एक्टर अनुपम खेर फिल्मों में काम करने के अलावा देश के नौजवानो को अपनी बातों के जरिये जागरूक और मोटीवेट करने की कोशिश में लगे रहते है। वैसे तो अनुपम खेर एक पॉजिटिव पर्सनालिटी है, और फिल्मो में भी अपने एक अलग अंदाज से लोगों के दिलों ने एक अलग ही जगह बनाये हुए है।

देश में कोरोना महामारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री को भी भारी नुक्सान हुआ है क्योंकि इस वायरस के कारण सभी फिल्मों की शूटिंग रुक चुकी थी और इस लॉकडाउन के समय में सदैव अपनी पॉजिटिव पर्सनालिटी से देश के आने वाली पीढ़ी को जागरूक और मोटीवेट करने के लिए एक्टर अनुपम खेर ने एक किताब भी लिखी है जिसक नाम “Your Best Day Is Today” है।

बता दे कि इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी एक किताब पब्लिश की थी, इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में और भी कई सितारे है जो एक राइटर भी है, लेकिन अनुपम खेर की इस किताब के पब्लिश होते ही हर तरफ से बेहतरीन रिस्पॉन्स देखने को मिला जिसकी तारीफ सभी एक्टर्स ने की है, और इस किताब को पसंद करने वालो की लिस्ट में देश के पीएम नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। जिसकी तारीफ करने के साथ पीएम ने अनुपम खेर को एक चिट्ठी भी लिखी है।

 

किताब के लिए पीएम मोदी ने तारीफ कर लिखी अनुपम खेर को चिट्ठी-
अनुपम की इस किताब की तारीफ पीएम ने भी की है और वकायदा एक चिठ्ठी भी लिखी है। इस किताब की तारीफ में पीएम मोदी ने कहां है कि “उन्हें एक्टर की ये किताब काफी पसंद आई है, साथ ही उनकी नजरों में अनुपम खेर की इस नई किताब के कई ऐसे अंश हैं जो उनकी मां दुलारी की सीख से प्रेरित हैं” अनुपम खेर को पीएम ने चिठ्ठी में भी लिखा है- “किताब की शुरुआत में ही आपने बताया है कि दिया गया टाइटल असल में आपकी मां की वो सीख है जो आपको बचपन से मिली है, आपकी मां दुलारी की सकारात्मकता ही है जो आज भी आप सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं, मुझे लगता है कि उसी ताकत की वजह से वे और आपका पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में टूटा नहीं और मजबूती से खड़ा रहा” जिस पर अनुपम खेर ने भी अपनाी प्रतिक्रिया दी है।

पीएम की चिठ्ठी मिलने पर अनुपम खेर ने भी दी प्रतिक्रिया
जब उन्हें अपने किताब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी मिली तो उसे देख अनुपम खेर भी भावुक नजर आए और उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है, अनुपम खेर ने लिखा है कि- “आपकी इस चिट्ठी के लिए दिल से शुक्रिया, मैं बहुत खुश हूं कि आपने मेरी किताब पढ़ने का समय निकाला, आप एक महान नेता हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि आपके पीएम रहते हुए देश जरूर जगतगुरू बनेगा”