आमसभा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले-कांग्रेस भूल चुकी है असम की संस्कृति को

Share on:

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है, ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी रण बना हुआ पश्चिम बंगाल के बाद अब असम से भी बड़ी खबरे सामने आ रही है। विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के प्रचार प्रसार जारी है और इसी के चलते आज पीएम मोदी ने असम के तिनसुकिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर अपना निशाना साधा है।

असम तिनसुकिया में आमसभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि-“कांग्रेस असम की संस्कृति को भूल चुकी है, कांग्रेस असम का मजाक बनाती है और टूलकिट में असमिया चाय और योग का बदनाम करने की कोशिश की गई थी, साथ ही उन्होंने कहा कि, असम में NDA के प्रति विश्वास है और इस बार असम में डबल इंजन की सरकार बनेगी।”

असम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “मुझे कांग्रेस पार्टी को देखकर दुख होता है, जिन्होंने 50-55 साल देश पर राज किया, वह उन लोगों का समर्थन करते हैं, जिन्होंने देश की चाय की छवि खराब करने की कोशश की है और इस बात पर सवाल करते हुए पूछा कि क्या आप ऐसी पार्टी को बख्शेंगे? क्या उन्हें सजा नहीं दी जानी चाहिए, राजनीति में कांग्रेस ने अपना स्तर गिराया है, असम की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।”

आयुष्मान भारत योजना के तहत मिला लाखों लोगो को मुफ्त इलाज-
आज असम में हुई जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए ऐसी ऐसी बातें कही है जिससे असमें बीजेपी की पकड़ और भी मजबूत हो गई है, अब बंगाल के बाद असम में भी बीजेपी ने अपना कदम जमा लिया है और आज तिनसुकिया में आमसभा के दौरान कहां है कि-“कांग्रेस असम के लोगों से बहुत दूर जा चुकी है, कुछ दिन पहले उन्होंने ताइवान और श्रीलंका की तस्वीर शेयर कर बताया था कि ये असम की है, ये असम की खूबसूरती के साथ अन्याय और इसका अपमान है।”

साथ ही उन्होंने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा कि-“असम में जिन लोगों की राजनीति से कांग्रेस कार्यकर्ता दशकों से लड़ रहे हैं, आज कांग्रेस का हाथ उसी ताला-चाबी को लेकर घूम रहा है, आज गरीब से गरीब को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, आयुष्मान भारत योजना के तहत असम में डेढ़ लाख से ज्यादा मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है, करीमगंज सहित पूरी बराक वैली की बहनों को अब घर में पाइप से जल पहुंचाने के लिए मिशन मोड पर काम चल रहा है। ‘