Chattisgarh News : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कई योजनाओं की सौगात छत्तीसगढ़ को दी। जी हां, आपको बता दे कि पीएम मोदी ने रायपुर में करीब 7600 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज सुबह लगभग साढ़े 10 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचे है।
वहीं दूसरी ओर प्रधामंत्री मोदी का स्वागत कार्यक्रम किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल हुए।
भाषण शुरू करने से पहले मोदी ने बिलासपुर सड़क हादसे में मारे गए तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रंद्धाजलि दी। उसके पश्चात् भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में पंजा उनके अधिकारों को छीनने में लगा है। उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक ‘बहुत बड़ा पंजा’ दीवार बनकर खड़ा हो गया है और ये पंजा कांग्रेस का है, जो लोगों से उनका हक छीन रहा है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘ये लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे, मेरे खिलाफ साजिशें रचेंगे। लेकिन उन्हें पता नहीं है, जो डर जाए वह मोदी नहीं हो सकता है।’
आगे मोदी ने कहा, कांग्रेस ने आदिवासी सेनानियों की हमेशा उपेक्षा की। हमने आदिवासी सेनानियों का सम्मान किया। 5 अक्टूबर से रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर बहुत बड़ा आायोजन करने जा रहे हैं। आज आदिवासी, पिछड़े, दलितों की पहली पसंद भाजपा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए माहौल बन चुका है। जनता ठान चुकी है कि इस बार कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाना है। छत्तीसगढ़ भाषा में बदलबो.. बदलबो.. ये दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो….के नारे के साथ अपने भाषण को समाप्त किया।