PM मोदी ने 3 सेमीकंडक्टर प्लांट की रखी आधारशिला, बोले- भारत आज रच रहा इतिहास..

Share on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियों कांफ्रेसिग के जरिए करीब 1.25 लाख करोड़ की सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की नींव रखी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज, हम भी इतिहास लिख रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम में ताइवान के नेता वर्चुअली जुड़े । उन्होनें कहा कि मैं भारत के प्रयासों से बहुत उत्साहित हूं. 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान आज के कार्यक्रम से जुड़े हैं।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आज का ये दिन ऐतिहासिक है। आज हम इतिहास भी रच रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की तरफ एक बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है।

उन्होनें कहा कि इस अभूतपूर्व अवसर पर हमारे साथ देश के 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी जुड़े हुए हैं। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है। आज हम सुनहरे भविष्य की ओर छलांग लगाते हुए इतिहास रच रहे हैं। हमने भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए लगभग 1.25 लाख करोड़ रु की 3 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। ये परियोजनाएं भारत को सेमीकंडक्टर विनिर्माण में वैश्विक केंद्र बनने में मदद करेंगी।