पीएम मोदी ने 450 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया

Share on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को नए साल की सौगात देते हुए कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि 450 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन का निर्माण गेल (भारत) लिमिटेड ने किया है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे देश में विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे कर्नाटक और केरल को लाभ पहुंंचेग। साथ ही उन्होंने कहा ये पाइप लाइन दोनों राज्यों में लाखों लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग बढ़ाएगी. ये पाइप लाइन दोनों ही राज्यों के गरीब, मध्यम वर्ग और उद्यमियों का खर्च कम करेगी।

उन्‍होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में देश ने विकास की गति, स्‍तर और संभावनाओं में काफी वृद्धि की है. कोच्चि-मंगलुरू पाइप लाइन इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण है कि विकास को प्राथमिकता देकर सभी मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता है।

पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में आगे कहा ‘इस प्रोजेक्ट के दौरान कई दिक्कतें भी आईं, लेकिन हमारे श्रमिकों, इंंजीनियर्स, किसानों और राज्य सरकारों के सहयोग से ये आखिरकार यह काम समाप्त हुआ. कहने को तो ये पाइप लाइन है, लेकिन दोनों राज्यों के विकास को गति देने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.’ पीएमओ के अनुसार इसके पास प्रति दिन 12 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की परिवहन क्षमता है।