देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अबू धाबी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने आज यानी बुधवार को श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन किया। जानकारी के लिए बता दें कि, यह खाड़ी देश में पहला हिंदू मंदिर है।
मंदिर का उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने मंदिर का परिदर्शन किया। इस दौरान संतों ने पीएम का स्वागत किया। बता दें कि, श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर के संतों ने स्वागत किया और मंदिर के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दिव्यता के नैन’ प्रतिकृति का दर्शन किया। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री ने साल 2018 में मंदिर का शिलान्यास किया था। मंदिर की संरचना में गंगा, यमुना और सरस्वती की धारा को बहते हुए दिखाया गया है।
इसमें पानी की बूंदे नीचे गिरने के साथ-साथ ऊपर भी जाती दिखती है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने गंगा-यमुना की धारा में जलांजलि अर्पित की।