The Kerala Story को लेकर पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान, बोले – फिल्म ने केरल में आतंकी…

mukti_gupta
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कर्नाटक में चुनावी रैली कर रहे है। इस दौरान उन्होंने आज एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए फिल्म The Kerala Story पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा इस फिल्म में आतंकी साजिश का सच दिखाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इस फिल्म को बैन करवाना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि इस देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है। कर्नाटक के लोगों को इसलिए कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग फिल्म पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जब मैं कांग्रेस को ऐसा करते देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है।

Also Read : भाजपा के वरिष्ठ नेता शेखावत का बड़ा बयान, कहा- सिंधिया समर्थकों ने फैला रखी है गंदगी, मंत्री कर रहे भ्रष्टाचार

इसके साथ ही उन्होंने कहा बीते कुछ समय में आतंकवाद का एक नया स्वरूप पैदा हुआ है. बम-बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती। यहां तक कि कोर्ट तक ने भी आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जताई है। ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा में है। लेकिन ये जानकर बहुत आश्चर्य होता है कि कांग्रेस इस पर बैन लगवाना चाहती है।