पीएम मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी नन्दू नाटेकर के निधन पर जताया दु:ख

Akanksha
Published on:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी नन्दू नाटेकर के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत के खेल इतिहास में नन्दू नाटेकर का एक विशेष स्थान है। वे बैडमिंटन के शानदार खिलाड़ी और महान कोच थे। उनकी सफलता से उदीयमान एथलीटों को प्रेरणा मिलती है। उनके निधन से दु:खी हूं। दु:ख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और मित्रों के साथ हूं। ओम् शांति!”