कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ चर्चा में भावुक हुए PM मोदी, कही ये बात

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना का कहर बीते कुछ दिनों में कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं हैं. मौत का आंकड़ा अब भी अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है. इसी बीच आज यानी शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की. इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस कठिन समय में काशीवासियों ने वाकई सराहनीय काम किया है. पीएम ने भावुक होते हुए कहा कि आपने शिव की कल्पना भावना से जन-जन की सेवा की है. जिन्होंने अपनों को खोया है मैं सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताता हूं. योग और आयुष ने कोरोनावायरस के इस दौर में लोगों की ताकत बढ़ाई है. जहां बीमार वहीं उपचार के सिद्धांत पर काम करें.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अभी संतोष का समय नहीं है .हमें अभी लंबी लड़ाई लड़नी है. अभी हमें बनारस और पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों पर भी बहुत ध्यान देना है . अब हमारा मंत्र होगा, जहां बीमार, वहीं उपचार. जितना हम उपचार लोगों के पास ले जाएंगे हेल्थ व्यवस्था पर लोड उतना ही कम होगा. जहां बीमार वहीं उपचार इस सिद्धांत पर फोकस करें.