पीएम मोदी ने की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद से कुंभ को लेकर चर्चा, कही ये बात

Share on:

कोरोना महामारी को देखते हुए आज पीएम मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से फ़ोन पर बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना है। दरअसल, पीएम मोदी सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए।

इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी। वहीं स्वामी अवधेशानंद गिरि ने ट्वीट कर कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं। जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएँ एवं नियमों का निर्वहन करें। @narendramodi @AmitShah @TIRATHSRAWAT #KumbhMela2021 #कुम्भ