बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दोनों इन दिनों पेरेंट्स बनने के पीरियड को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा भी इन दिनों अपने मां बनने के सफर को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रही है।
https://www.instagram.com/p/CFEu4R_J7Oi/
वहीं अब हाल ही में पीएम मोदी ने इन दोनों को बधाई दी है। आपको बता दे, कल पीएम मोदी का जन्मदिन था। कल उन्होंने अपना 70 वां जन्मदिन मनाया है ऐसे में सभी ने उन्हें बधाइयां दी है। उन्हें बड़े बड़े दिग्गज सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी।
Thank you @imVkohli! I would also like to congratulate @AnushkaSharma and you. I am sure you will be amazing parents! https://t.co/6IsTEGOhAS
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020
इस दौरान विराट कोहली ने भी पीएम मोदी को विश किया। विश करते हुए विराट ने ट्विटर पर लिखा की हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। इस पर पीएम मोदी ने विराट को जवाब दिया। पीएम मोदी ने विराट को ट्वीट कर कहा- शुक्रिया विराट। मैं भी तुम्हें और अनुष्का को शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मुझे यकीन है कि आप बहुत अच्छे माता पिता बनेंगे।
Thank you for the lovely wishes sir. 🙏🏼😊
— Virat Kohli (@imVkohli) September 18, 2020
ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसा की आप सभी जानते है विराट अनुष्का 2021 में पेरेंट्स बनने वाले है।
Thank you sir for your lovely wish! Hope you had a great birthday!
Wishing you good health always.— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 18, 2020
इसकी जानकारी इस कपल ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी और जानकारी देते हुए कहा था कि वह जनवरी 2021 में माता पिता बनने वाले है। फैंस को इसकी जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। वहीं बता दे, अनुष्का अपने प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही है।
https://www.instagram.com/p/CEYZINOpd53/
वह सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रही है जो कि खूब वायरल हो रही है। दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल ने इटली में शादी की थी। जो काफी ज्यादा चर्चा में रही थी। इसके बाद इन्होने ने रिसेप्शन पार्टी राखी थी जिसमें दिल्ली वाले रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे थे।