साउथ इंडस्ट्री के सुपर हीरो रजनीकांत को दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज ही के दिन दी है। आपको बता दे, 71 साल के रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 3 मई को दिया जाएगा। दरअसल, कोरोना के चलते इस साल ये इस पुरुस्कार का ऐलान देरी से हुआ है। पिछले ही हफ्ते राष्ट्रीय पुरस्कारों की भी घोषणा हुई थी।
वहीं इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई चाहने वालों ने रजनीकांत को बधाई दी है। जिसका शुक्रियादा रजनीकांत ने भी बड़े दिल से अदा किया है। आपको बता दे, पीएम मोदी ने रजनीकांत को ट्वीट कर कहा है कि कई पीढ़ियों में मशहूर, जबरदस्त काम जो कम ही लोग कर पाते हैं, विविध भूमिकाएं और एक प्यारा व्यक्तित्व। ऐसे हैं रजनीकांत जी। अपार हर्ष का विषय है कि थलाइवा को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
उन्हें बधाई। इस ट्वीट को देखने के बाद रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत सरकार, आदरणीय और प्रिय नरेंद्र मोदी, प्रकाश जावड़ेकर और जूरी को मुझे प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुनने के लिए दिल से शुक्रिया। मैं ये अवॉर्ड उन सबको डेडिकेट करता हूं जो मेरी जर्नी का हिस्सा रहे हैं। ईश्वर का शुक्रिया। वर्कफ्रंट की बात करें रजनीकांत ने अबतक एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में ‘रोबोट’, ‘कबाली’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘धर्मा दोरई’, ‘लिंगा’, ‘बाबा’, ‘काला’ सहित कई नाम शामिल हैं।