PM Modi Ayodhya Live: अयोध्या में बोले मोदी – अपने घरों में 22 जनवरी को जलाएं दीप, पूरे हिंदुस्तान में शाम जगमग होनी चाहिए

Suruchi
Published on:

PM Modi Ayodhya Live: आज अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM नरेंद्र मोदी रामनगरी को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 15700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इससे पहले अयोध्या में पीएम मोदी ने 15 किमी लंबा रोड करने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।

इसके बाद PM मोदी ने अमृत भारत और वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई है। PM मोदी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम, इस एयरपोर्ट में आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वो ज्ञान मार्ग है, जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ती है।

आधुनिक भारत में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम, हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा। अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10 से 15 हजार लोगों की सेवा करने की है। बता दें स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आना जाना कर सकेंगे।