पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पहुंचे PM मोदी, CM योगी ने लगाए नारे

Share on:

आज यानी मंगलवार को यूपी (UP) चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purvanchal Expressway) की सौगात दी है. जो करीब 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी जोड़ेगा. जानकारी के अनुसार, यह एक्सप्रेस वे लखनऊ (Lucknow) के चांद सराय से शुरू होगा। वहीं, इस एक्सप्रेस वे को बनाने में करीब 22 हजार 497 करोड़ रुपये का खर्चा आया है.

ये भी पढ़े – मोदी ने छह महीने पहले ही बना ली थी आदिवासी दिवस की योजना

बताया जा रहा है कि यह करीब 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर निकलेगा. पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेस वे का एलान साल 2018 में ही कर दिया था.