दुनियाभर में आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर पीएम मोदी ने M-Yoga ऐप का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि इस ऐप में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियो दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। दरअसल, भारत ने इस ऐप को विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है।
वहीं इस ऐप को लेकर पीएम मोदी ने आज कहा है कि ये आधुनिक तकनीक और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का एक बेहतरीन उदाहरण है। अब विश्व को M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है। बता दे, ये ऐप पूरी तरह सेफ है और यूज़र से कोई डेटा एकत्र नहीं करता है। इसे 12-65 वर्ष की आयु के व्यक्ति दैनिक योग साथी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही M Yoga App में योग को लेकर आसान प्रोटोकॉल समझाए जाएंगी। जिससे अलग-अलग देशों में योग का प्रसार हो सके। इसके अलावा इस ऐप में योग को लेकर वीडियोज़ जारी किए जाएंगे, जो अलग-अलग भाषा में उपलब्ध होंगे।
जब भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो।
आज इस दिशा में भारत ने यूनाइटेड नेशंस, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है: PM @narendramodi #YogaDay
— PMO India (@PMOIndia) June 21, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि जब पूरा विश्व कोविड 19 वैश्विक महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग योग को भूल सकते थे। साथ ही इसकी उपेक्षा कर सकते थे। लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग के प्रति उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम और बढ़ा है। योग हमें तनाव से शक्ति का और नकारात्मकता से रचनात्मकता का रास्ता दिखाता है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि योग जनता के स्वास्थ्य की देखभाल में निवारक और अहम भूमिका निभाता रहेगा।